एक ओर जहां कलेक्टर साहब बाढ़ आपदा जल भराव को लेकर लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं वहीं इसी जिला के मुख्यालय से करीब १०किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत बांकी में गांव वालों के सहयोग से गांव में वर्षों से ईर्ष्या, द्वेष जलन से प्रेरित होकर पीड़ित परिवार के पड़ोसियों के द्वारा खेत खार गांव के उपर से आ रहे पानी को रोक कर पीड़ित के घर में भरने का प्रयास लगातार कर रहे हैं दो चार दिन होकर नहीं सुधरने पर श्रीमान तहसीलदार,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना देये मौक़ा में पुलिस आया तब पुलिया के उपर होकर पानी उसी नाली में जा रहा है