Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को दिए 90 करोड़….बिलासपुर में एयरपोर्ट विस्तार के...

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को दिए 90 करोड़….बिलासपुर में एयरपोर्ट विस्तार के लिए सेना की जमीन वापसी, 4 सी कैटेगरी में होगा विकास

17

बिलासपुर में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने सेना की जमीन वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जमीन के एवज में रक्षा मंत्रालय को 90 करोड़ रुपए मुआवजा दे दिया गया है। अब केंद्र सरकार से जमीन वापसी के लिए औपचारिक सहमति देना बाकी है, जिसके बाद एयरपोर्ट का विकास 4 सी कैटेगरी के लिए होगा। गुरुवार को नए कलेक्टर ने एयरपोर्ट में चल रहे टर्मिनल बिल्डिंग के काम का जायजा लिया और अफसरों से जानकारी लेकर निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर बिलासा देवी केंवटिंन एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य शासन ने कैबिनेट में सेना की जमीन वापसी का प्रस्ताव पास कर दिया है। जिसके बाद जमीन की मुआवजा राशि राज्य शासन ने केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय को भेज दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here