छत्तीसगढ़ के जेल डीजी 1988 बैच के आईपीएस संजय पिल्ले सोमवार को रिटायर हो गए हैं। सुबह जेल ऑफिस स्टाफ और अधिकारियों ने उन्हें विदाई भी दे दी और शाम को उनकी संविदा की फाइल गृह विभाग में चलने लगी। सरकार उन्हें एक साल के लिए संविदा दे रही है। चर्चा है कि इस दौरान पिल्ले जेल में ही पदस्थ रहेंगे। शनिवार तक उनकी नियुक्ति का आदेश भी जारी हो जाएगा।
हालांकि सरकार के स्तर पर नए जेल डीजी के नाम पर भी विचार हुआ। इसमें 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम और 1990 बैच के राजेश मिश्रा का नाम प्रमुख था। आईपीएस मिश्रा 6 माह बाद जनवरी में रिटायर हो जाएंगे। आईपीएस गौतम गृह सचिव जेल विभाग के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा और संचालक लोक अभियोजन के अतिरिक्त प्रभार पर है।
डीजीपी की सेवावृिद्ध और पूर्व डीजीपी को संविदा
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजीपी अशोक जुनेजा को सेवावृद्धि दे दी है। वे 30 जून को रिटायर होने वाले थे। राज्य शासन के आदेश के अनुसार जुनेजा 5 अगस्त 2024 तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे। इसी साल रिटायर हुए पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को पुलिस मुख्यालय को ओएसडी बनाया गया है। उन्हें एसीबी-ईओडब्लू की जिम्मेदारी दी गई हैं।