Home छत्तीसगढ़ पुलिस की सरप्राइज चेकिंग…नशे में वाहन चलाने वाले 27 पकड़े गए, 187...

पुलिस की सरप्राइज चेकिंग…नशे में वाहन चलाने वाले 27 पकड़े गए, 187 गाड़ियों की जांच

17

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य चौक चौराहों पर शनिवार की रात पुलिस ने 187 वाहनों की सरप्राइज चेकिंग की। इनमें 27 शराब पीकर गाड़ी चलाते मिले। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान एसपी संतोष कुमार सिंह खुद रात को शहर में निकले और कार्रवाई का जायजा लिया। उनके निर्देश पर प्रमुख चौराहे व सभी ग्रामीण थाना में संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म वाले कार, बिना नंबर की गाड़ी, तीन सवारी गाड़ी, ट्रैफिक नियमों का उल्ल्घंन करने वालों की जांच की गई। अधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियां जब्त की गई। उनके खिलाफ 185 एमवी एक्ट के तहत 27 वाहनों को जब्त किया गया। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। कुल 187 वाहन मालिकों से एमवी एक्ट के तहत 65 हजार 200 हजार रुपए वसूल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here