Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक:अच्छी वर्षा के लिए करना होगा थोड़ा...

छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक:अच्छी वर्षा के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, सरगुजा संभाग में बरस सकते हैं बादल

27

छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत कई जिलों में बारिश थम गई है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है। बता दें कि मौसम विभाग ने लिए भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आशंका जताई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कोई सिस्टम एक्टिव नहीं होने से आज से कम बारिश होगी।

सरगुजा संभाग में बारिश के आसार बने हुए हैं। सोमवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन में तेज धूप रही हालांकि बाद में हल्के बादल जरूर छाए लेकिन स्थिति धूप-छांव जैसी ही बनी रही। इस दौरान कहीं-कहीं हल्के छींटे पड़े लेकिन तेज बारिश कहीं भी नहीं हुई।

प्रदेश में 623.9 मिलीमीटर औसत बारिश
इस सीजन में 1 जून से 7 अगस्त तक प्रदेश में 623.9 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। जो वर्षा की सामान्य स्थिति को बताता है, हालांकि प्रदेश में 4 ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। इन जिलों में बीजापुर में 41 फीसदी, मुंगेली में 33, रायपुर में 31 और सुकमा में 30 प्रतिशत औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

प्रदेश के इन इलाकों में हुई बारिश
दंतेवाड़ा – 4 सेंटीमीटर, भैरमगढ़, बीजापुर, सुकमा- 3 सेंटीमीटर. कुसमी, कुआकोंडा, गीदम, अबागढ़ – चौकी – 2 सेंटीमीटर, फरसगांव, बरमकेला, माना-रायपुर-एपी, कुरूद, बड़ेराजपुर, सक्ती 1 सेंटीमीटर और कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, करनाल, बरेली, गोरखपुर, भागलपुर, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बंग्लादेश के उपर बना हुआ है । प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । वहीं एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here