छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सावन सोमवार के शुभ अवसर पर 7 अगस्त की शाम भिलाई सेक्टर 7 स्थित शिवधाम तालाब पहुंचे। उन्होंने यहां महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान शिव की पूजा कर गंगा आरती की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 136 दिन बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता लौटी है। वो फिर से पूरी दमदारी के साथ भारतीय जनता पार्टी को बेनकाब करने के लिए संसद में अविश्वास प्रस्ताव को रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी जो इंडिया बना है उससे भाजपा घबराई है। राहुल गांधी जो लोकसभा में सवाल उठाते थे उससे भाजपा परेशान हो गई थी। यही कारण है कि उनकी संसद की सदस्य को खत्म करने की कोशिश की गई। उनका बंगला खाली कराया गया। उन्हें हर स्तर पर परेशान करने की कोशिश की गई। लेकिन वो नहीं हारे। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी संसद की सदस्यता को फिर से लौटा दिया है। कांग्रेस न्यायालय के इस फैसले का सम्मान करती है।
बिजेपी लगातार यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस शासन में बिजली महंगी हो रही है। इसके जवाब में सीएम ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार दोषी नहीं है। केंद्र सरकार पहले ये आदेश निरस्त कर दे कि विदेशी कोयला किसी भी पावर प्लांट में उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्मेंट के जितने भी पावर प्लांट हैं सभी में विदेशी कोयला डाला जा रहा है। इससे बिजली महंगी हो रही है। इसके चलते पावर प्लांट बिजली की दर को बढ़ा रहे हैं तो बिजली महंगी हो रही है। इसके बाद भी पूरे राज्य में बिजली आधा का लाभ दिया जा रहा है। भिलाई टाउनशिप में भी बिजली बिल आधा करने का फैसला किया है।