Home छत्तीसगढ़ भिलाई टाउनशिप के लोगों को हाफ बिजली बिल का लाभ:ऊर्जा विभाग से...

भिलाई टाउनशिप के लोगों को हाफ बिजली बिल का लाभ:ऊर्जा विभाग से आदेश जारी

20

भिलाई स्टील प्लांट क्षेत्र (बीएसपी टाउनशिप) में रह रहे लोगों को भी अब हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा। राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद बीएसपी क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने आतिशबाजी कर लोगों के साथ इसकी खुशी मनाई।

विधायक देवेंद्र यादव ने भास्कर से खास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीएसपी कर्मियों को इसकी सौगात दी है। पहले भिलाई टाउनशिप में निवासरत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। बीएसपी प्रबंधन से विद्युत आपूर्ति होने के चलते ये मांग हाफ बिजली बिल योजना लागू होने के समय से ही की जा रही है।

विधायक ने कहा कि बीएसपी क्षेत्र वासियों के लिए मुख्यमंत्री ने हाउस लीज रजिस्ट्री, हाफ बिजली बिल जैसी सभी योजनाओं का लाभ दिया है। अब यहां लोग अपने मकान के मालिक हैं। उन्हें उनके मकान पर बैंक लोन मिल सकता है। यह सब हो सका है तो मुख्यमंत्री के भरोसे के चलते।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 400 यूनिट तक के बिजली बिल पर आधी राशि देनी होती है। फरवरी 2019 से लागू इस योजना का लाभ 42.82 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है। सरकार लोगों को अब तक 3900 करोड़ रुपए से अधिक राशि की छूट दे चुकी है। अब इसका लाभ बीएसपी क्षेत्र के 27 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।

1 सितंबर 2023 से मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ 1 सितम्बर 2023 से बीएसपी टाउनशिप वासियों को मिलने लगेगा। उपभोक्ताओं को जो छूट दी जाएगी उसकी भरपाई राज्य सरकार बीएसपी को बजट के जरिए देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here