जम्मू (वीएनएस)। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में निर्माणाधीन पुल का शटरिंग गिरने से तीस से अधिक लोग घायल हो गए हैं। रविवार देर शाम को हुए हादसे के दौरान मौके पर काफी संख्या में मजदूर काम पर लगे थे। बीस के लगभग घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद अफरातफरी मची हुई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार चल रहा हैं।