छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने बलौदाबाजार जिले के सभी विभानसभा क्षेत्र कसडोल, भाटापारा और बलौदाबाजार में 20 अगस्त को होने वाले संकल्प शिविर को स्थगित कर दिया है। अब अगला कार्यक्रम बनने के बाद ही यहां संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लगातार बड़े नेताओं का दौरा इस महीने होने वाला है, कहा जा रहा है कि 19 या 20 अगस्त को कांग्रेस कोई बड़ा आयोजन कर सकती है, जिसके मद्देनजर फिलहाल बलौदाबाजार जिले में संकल्प शिविर टाल दिया गया है। बता दें कि जिले की इन विधानसभाओं में आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी और अब आयोजन स्थगित होने के बाद नई तारीख जल्द ही तय की जाएगी।
26 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का महासमुंद दौरा प्रस्तावित है। इसी तरह 2 सितंबर को राहुल गांधी और 19 सितम्बर को केसी वेणुगोपाल का छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है। हांलाकि कहा ये भी जा रहा है कि केसी वेणुगोपाल इस महीने भी किसी भी दिन रायपुर आ सकते हैं।
रायपुर की सभी चारों विधानसभा सीटों में आयोजित किया जा चुका है संकल्प शिविर
प्रदेश में कांग्रेस के संकल्प शिविर की शुरूआत 11 अगस्त को रायपुर की पश्चिम विधानसभा से हुई थी। इसके अलावा उत्तर, दक्षिण और रायपुर ग्रामीण विधानसभा में भी संकल्प शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, साथ ही धरसींवा विधानसभा में भी इसका आयोजन किया गया था।
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर संभाग के चित्रकोट और जगदलपुर विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए और 16 अगस्त को बस्तर विधानसभा में आयोजन किया गया था। इसके बाद बारी-बारी से सभी 90 विधानसभा सीटों में संकल्प शिविर आयोजित किया जाएगा।