Home छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली के धनगांव (च)मे आग लगने से 12 मवेशी की मौत

जिला मुंगेली के धनगांव (च)मे आग लगने से 12 मवेशी की मौत

178

ग्राम पंचायत धनगांव (च) के महेश कुमार यादव पिता रामसहाय यादव के (कोठा) पशुओं की बाडा में करीब रात 11बजे आग लग गया दिन भर काम करके थका मजदूर किसान गहरी नींद में रहता है जहां आग लगा था उसके निज निवास से महज दस फीट दूर है घटना दिनांक 16-8-2023 को हुआ था घटना के रात पीड़ित परिवार के मुख्या घर में नहीं था परिवार के महिला बच्चे गहरी नींद में सोया था पास पड़ोस के लोगों के द्वारा आग लगने की घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के घर वालों को आवाज देकर जगाया तब हुआ आस पास के लोगों के द्वारा आग लगने की जानकारी होने पर आग बुझाने को अपनें अपने घरों से पानी लेकर आग बुझाने दौड़े आग की लपटें इतनी तेज थी बुझने से पहले सभी जानवरों को अपने चपेट में ले लिए जानवरों को बाहर निकालने का मौका नहीं मिला आग बुझाने तक सभी जानवरों का मौत हो चुका था रात भर दुख की परिस्थिति में काटने के बाद सुबह गांव के प्रमुखों एवं कोटवार को बुलाकर सिटी कोतवाली मुंगेली व पशुधन विकास विभाग में घटित घटना की जानकारी दिया गया मौके में आकर पशुधन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया पीड़ित परिवार भूमिहीन बहुत ही गरीब है परिवार पालने का स्रोत सब जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार के पास पशु पालन के शिवा अन्य कोई दूसरा जीवकोपार्जन का कोई साधन नहीं है पीड़ित दुखी परिवार शासन प्रशासन से अपने घर परिवार चलाने के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहा हैं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here