Home छत्तीसगढ़ मतदाता सूची में नाम जोड़ने बूथ लेवल में द्वितीय चरण के विशेष...

मतदाता सूची में नाम जोड़ने बूथ लेवल में द्वितीय चरण के विशेष शिविर का आयोजन 19 एवं 20 अगस्त को

57

लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में आज कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों युवाओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़ने की जानकारी ली और कहा कि जिनका भी 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है तथा मतदाता सूची में नाम नहीं है वे मतदान केंद्रों, बीएलओ अथवा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से फॉर्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाए और अपने आसपास के लोगो को भी प्रेरित करें। कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से मुंगेली विकासखंड के ग्राम चकरभाठा में मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया और पेयजल, छाया, रैंप सहित मूलभूत सुविधाओ की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अभिविहित अधिकारी और बीएलओ से मतदान केंद्रों की संख्या, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने और विलोपित करने की प्रकिया की जानकारी ली।
                    कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार आदि कार्य 31 अगस्त तक किया जाएगा। इस हेतु 19 एवं 20 अगस्त को द्वितीय चरण विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ऐसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है, अथवा 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होने वाला हो, उन्हे जागरूक कर मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं। कलेक्टर ने चकरभाठा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत कार्य की जानकारी ली और विद्यार्थियों से संवाद कर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस अवसर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here