Home छत्तीसगढ़ PM मोदी पर बरसे CM भूपेश, कहा- केंद्र ने केवल अफवाह फैलाने...

PM मोदी पर बरसे CM भूपेश, कहा- केंद्र ने केवल अफवाह फैलाने का काम किया, हमारे राज्य में किसान ज्यादा खुश

48

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बालोद जिले के दौरे पर रहे। वे संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकाभाट पहुंचे। उन्होंने यहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बालोद पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सीएम भूपेश बघेल ने हजारों कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। पार्टी से जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा, उसको विजयी बनाने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कविता भी सुनाई। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बनारस के किसानों की तुलना में छत्तीसगढ़ के किसानों को 2100 रुपए प्रति क्विंटल धान के समर्थन मूल्य के साथ खुशहाल बताया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मतदान के अधिकार से लेकर महिलाओं को संपत्ति में अधिकार तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने दिलाया। उन्होंने कहा कि धान का समर्थन मूल्य भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के समय में आया। बैंक में आम जनता को ले जाने का काम इंदिरा जी ने किया। जब भी कांग्रेस को मौका मिला, आम जनता को मजबूत बनाने का काम किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर हम 2100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीद रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बनारस से चुनाव लड़ते हैं, वहां किसान 1200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान बेचते हैं। अब बताइए मोदी के क्षेत्र की जनता खुश है या हमारे छत्तीसगढ़ की। सीएम भूपेश ने कहा कि वो तो प्रधानमंत्री हैं, फिर भी हमने उनसे बेहतर काम किया और उन्होंने केवल अफवाह फैलाने का काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here