Home छत्तीसगढ़ दीक्षांत समारोह की तैयारी….2.5 करोड़ का बजट, एक करोड़ से होगा रेनोवेशन,...

दीक्षांत समारोह की तैयारी….2.5 करोड़ का बजट, एक करोड़ से होगा रेनोवेशन, रोड का चौड़ीकरण और मरम्मत भी चल रहा

7

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 10वें दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। समारोह 1 सितंबर को है। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं। समारोह के लिए मात्र 7 दिन बचे हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में चारों तरफ रेनोवेशन का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह के लिए 2.50 करोड़ रुपए का बजट रखा है। 2020 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद आए थे।

इस दौरान 1.98 करोड़ का बजट पास हुआ था। इस बार दीक्षांत समारोह 600 की कैपेसिटी वाले ऑडिटोरियम में होने जा रहा है, जबकि 2020 में 95 लाख का 310 फीट लंबा और 103 फीट चौड़ा डोम तैयार किया गया था। डोम में 3 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं। 40 कूलर, 40 पंखा, 40 कैमरे, 40 लाइट और 40 साउंड सिस्टम लगाया गया था। डाेम में 5 गेट बनाए गए थे।

इस बार ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होने जा रहा है, यहां मात्र 600 कुर्सियां है। इस बार यूनिवर्सिटी लगभग 1 करोड़ रुपए से कैंपस का रेनोवेशन कर रही है। ऑडिटोरियम के सामने और सड़क के किनारे पेवर ब्लाॅक लगाए जा रहे हैं। गुरु घासीदास प्रतिमा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है।

ओपन यूनिवर्सिटी के हैलीपैड से ऑडिटोरियम तक की सड़क का मरम्मत का काम हो रहा है। कैंपस की बांउड्रीवाल की रंगाई-पुताई करवाई जा रही है। पेड़ों के तनों को भी कलर किया जा रहा है। जबकि इसके पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 7वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर 2018 में हुआ था। तब दीक्षांत समारोह के दौरान भी 40 लाख रुपए से सभागार का रेनोवेशन कराया गया था।

क्रेन से साफ हो रहा ऑडिटोरियम, खिड़की व टाइल्स बदले जा रहे

ऑडिटोरियम के गैलरी की टाइल्स बदली जा रही है। राज्यपाल के अलग से वाशरूम बनाया जा रहा है। ऑडिटोरियम की खिड़की और टाइल्स बदले जा रहे हैं। ऑडिटोरियम को क्रेन लगाकर पानी से साफ किया जा रहा है। गेस्ट हाउस में भी कमरे तैयार किए जा रहे हैं। ऑडिटोरियम के बगल के कमरे को चैंजिंग रूम के लिए बनाया जा रहा है।

राष्ट्रपति प्रवास: सर्किट हाउस और छत्तीसगढ़ भवन में लगभग सभी कमरे रखे जाएंगे रिजर्व

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा है। शहर में प्रवेश नहीं होने के बाद भी पूरी तैयारियां रखी जा रही है। इस दौरान सर्किट हाउस और छत्तीसगढ़ भवन के तकरीबन सभी कमरे रिजर्व रखे जाएंगे। 1 सितंबर के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए माना जा रहा है कि 30 अगस्त तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ जाएगा।

राष्ट्रपति प्रवास के लिए हालांकि अब तक प्रशासन के पास प्रोटोकॉल नहीं आया है फिर भी संभावित दौरे के लिए तैयारियां अभी से उच्च स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हेलीपेड से उतर कर महामाया दर्शन के लिए रतनपुर जाएंगी और वहां से आने के बाद वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हाेंगी। कार्यक्रम समापन के बाद वे हेलीपेड से ही रवाना हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here