Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हो सकती है...

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हो सकती है तेज वर्षा, रायपुर में पड़ेंगी बौछारें

10

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। बीते दो दिनों से राजधानी रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार और आसपास के जिलों समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति रहने की संभावना है। प्रदेश में जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं।

गुरुवार को रायपुर में दिनभर उमस भरा माहौल रहा और शाम को हल्की बारिश हुई। रात में बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले के अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई है। बारिश की वजह से अब तक जो तापमान बढ़ा था, उसमें अब कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में कहां हुई बारिश
कुसमी – 7 सेंटीमीटर, जशपुरनगर – 6 सेंटीमीटर, राजपुर, बिल्हा, शंकरगढ़, पांदी, उपरोरा – 5 सेंटीमीटर, खैरागढ़, मनोरा, अंबिकापुर, बरमकेला, कोरबा, बगीचा, पुसौर, वांड्राफनगर, मुंगेली, सारंगढ़, भैरमगढ़, धरमजयगढ़, प्रतापपुर, भोपालपटनम – 3 सेंटीमीटर,बिलाईगढ़, रायगढ़, खरसिया, बैकुंठपुर, सक्ती, लोरमी, पत्थलगांव, पथरिया, करतला, धमरा, लुण्ड्रा, छुईखदान – 2 सेंटीमीटर कुनकुरी, माकडी, मानपुर, लैलूंगा, सोनहत, पामगढ़, सिवीनारायण, दुर्ग, बटोली खड़गवा, दुलदुला, थानखमरिया, तखतपुर, तपकरा, रामानुजगंज, ओडगी, घरघोड़ा, रामानुजनगर, छुरा, सीतापुर 1 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रायपुर – गुरुवार को रायपुर में गर्मी और उमस का माहौल रहा लेकिन शाम को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज बादल छाए रहेंगे। दोपहर, शाम या देर रात को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
बेमेतरा – बेमेतरा जिले में कई जगहों पर बीती रात बारिश हुई है, जिससे तापमान गिरा है। हालांकि आज यहां बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग ने यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
बिलासपुर – आज बिलासपुर जिले में बादल छाए रहेंगे,यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कोरबा- बीते दिनों कोरबा जिले के आसपास के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आज यहां भी बादल छाए रहेंगे कुछ जगहों पर बारिश भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here