बिलासपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रवास के कारण गुरुवार और शुक्रवार को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिलासपुर-रतनपुर मार्ग ब्लॉक रहेगा। राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार को रतनपुर स्थित महामाया देवी दर्शन करने जाएंगी। इसके बाद गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उनकी सुरक्षा को लेकर बुधवार से ही पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
यूनिवर्सिटी के साथ ही जिला प्रशासन गुरुवार को कारकेट से लेकर दीक्षांत समारोह तक का रिहर्सल करेगा, ताकि कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार से ही पुलिस जवानों को रतनपुर और यूनिवर्सिटी में तैनात कर दिया गया है। साथ ही शहर में अलग-अलग स्थानों व आउटर क्षेत्र में दर्जनों जगह नाकेबंदी की गई है, जहां संदिग्ध लोगों पर पुलिस नजर रख रही है।
राज्यपाल, सीएम मंत्री व अधिकारी करेंगे रिसीव दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, केंद्र सरकार के शिक्षा व संस्कृति सचिव डॉ. अतुल कोठारी भी शामिल होंगे। लेकिन, राष्ट्रपति की अगुवाई सीएम बघेल और राज्यपाल हरिचंदन के साथ ही कुलपति और प्रशासनिक अधिकारी ही करेंगे।
आईजी छाबड़ा व एसपी सिंह पर है सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी आईजी डॉ आनंद छाबड़ा हैं। इसके अलावा एसपी बिलासपुर संतोष कुमार सिंह इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 3 डीआईजी, 8 एसपी-सेनानी, 12 एएसपी-उप सेनानी, 25 डीएसपी-सहायक सेनानी, 60 निरीक्षक, 110 उप-निरीक्षक-अतिरिक्त उप-निरीक्षक, 110 प्रधान आरक्षक, 700 आरक्षक, 150 महिला आरक्षकों के साथ ही सशस्त्र जवानों की की ड्यूटी लगाई गई है।
छह घंटे ब्लॉक रहेगा बिलासपुर-रतनपुर मार्ग राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में कुछ स्थानों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा गुरुवार 31 अगस्त की सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक पूरे कार्यक्रम की रिहर्सल की जाएगी। इसे देखते हुए बिलासपुर-रतनपुर मार्ग को छह घंटे बंद रखा जाएगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह रजत जयंती सभागार में होगा। इसके पहले 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से रिहर्सल किया जाएगा। इसमें मैडल व उपाधि पाने वाले शोधार्थियों को भी बुलाया गया है।
दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले लोगों का कोविड टेस्ट दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से लेकर प्रत्येक लोगों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। इसके लिए बुधवार से ही सिम्स के वॉयरोलॉजी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। सीएमएचओ ऑफिस के स्टाफ भी यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल ले रहे हैं। बुधवार को सिम्स के स्टाफ अलग-अलग शिफ्ट में सैंपल की जांच करते रहे। राष्ट्रपति भवन से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर एक व्यक्ति की कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अपोलो के डॉक्टर रहेंगे तैनात राष्ट्रपति मुर्मू की प्रवास के दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में अपोलो के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है और उनके लिए अलग से आईसीसीयू यूनिट का इंतजाम किया गया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
यूनविर्सटी के अधिकारी- कर्मचारियों के प्रवेश पर भी बैन दीक्षांत समारोह के दौरान सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है। यही वजह है कि कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के चिह्नित अफसरों व कर्मचारियों के साथ ही प्रोफेसर ही शामिल होंगे। इसी तरह शोधार्थी और मैडल पाने वाले स्टूडेंट्स के अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के अधिकारी कर्मचारियों को दफ्तर में बैठे रहने और एलईडी स्क्रीन पर समारोह देखने के निर्देश दिए गए हैं।