Home राष्ट्रीय विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A की बैठक का एजेंडा फिक्स! नहीं बनाया जाएगा संयोजक,...

विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A की बैठक का एजेंडा फिक्स! नहीं बनाया जाएगा संयोजक, 11 सदस्यों की बनेगी कोर्डिनेशन कमिटी

29

मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनेवाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में संयोजक नहीं बनाया जाएगा बल्कि 11 सदस्यों की कोर्डिनेशन कमिटी का गठन होगा। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और सीट शेयरिंग के फ़ार्मूले पर चर्चा होगी। दरअसल, इंडिया गठबंधन का संयोजक किसी और बनाए जाने के फैसले को कांग्रेस स्वीकार नहीं कर रही थी। वहीं तृणमूल और आप संयोजक का पद कांग्रेस को देने का विरोध कर रही है। शिवसेना उद्धव गुट और कुछ क्षेत्रीय पार्टियों ने सीट शेयरिंग को लेकर अपना फॉर्मूला दे दिया है।

ग्रैंड हयात होटल में होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों की यह बैठक सांताक्रूज करीना स्थित पांच सितारा ग्रैंड हयात होटल में होगी। बैठक में आने वाले नेताओं के लिए होटल में कुल 150 कमरे बुक किए गए हैं। नेताओं के रहने की व्यवस्था उद्धव ठाकरे की पार्टी ने की है। वहीं, नेताओं के ट्रेवलिंग की व्यवस्था कांग्रेस ने की है।

कौन कहां रुकेगा?
ग्रैंड हयात होटल में पहली मंजिल पर सभी सुपर डिलक्स और एक्जीक्यूटिव कमरे नेताओं के लिए बुक हैं। दूसरी मंजिल पर कांग्रेस के नेताओं के लिए कमरे बुक किए गए हैं। दूसरी मंजिल पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि रहेंगे। वहीं, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती आदि नेताओं के लिए एक्जिक्यूटिव सूट बुक किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here