Home राष्ट्रीय कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा नए मामले,...

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा नए मामले, सक्रिय मरीज डेढ़ लाख के करीब

33
कोरोना के नए मामलों में उछाल, ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार...
कोरोना के नए मामलों में उछाल, ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार...

कोरोना के नए मामलों में उछाल, ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार...

नई दिल्ली (वीएनएस)। देश में कोरोना की रफ्तार आए दिन बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन पहले आए मामलों से 22.5 फीसदी अधिक है। जबकि इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान लगभग 10,846 लोग स्वस्थ भी हुए। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामले 1,45,582 हो गए हैं। देश में कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 3,42,95,407 हो गई है जबकि अब तक कुल 4,81,893 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 145 करोड़(1,45,68,89,306) को पार कर गया।  मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट 98.20 फीसदी है। संक्रमण दर की बात की जाए तो दैनिक संक्रमण दर 3.84 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 फीसदी है।
देश में ओमिक्रोन के कुल 1700 मामले
देश में ओमिक्रोन के कुल 1700 मामले हो गए हैं वहीं 510 मरीजों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। जबकि दिल्ली की बात करें तो यहां कुल 361 मरीज हैं। वहीं 156 मरीजों के साथ केरल तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं अन्य राज्य की बात करें तो गुजरात(136), तमिलनाडु (121), राजस्थान (120), तेलंगाना(67), कर्नाटक(64) हरियाणा (63), ओडिशा (37),पश्चिम बंगाल(20), आंध्र प्रदेश (17), मध्य प्रदेश (9), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (8), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), अंडमान एवं निकोबार (2), गोवा (1), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1) और पंजाब में 1 मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here