जिला बलौदा बाजार के अंतर्गत ग्रामीण लवन कांग्रेस कमेटी ने नरेंद्र डहरिया को प्रदेश युवा कांग्रेस का ग्रामीण अध्यक्ष बनाया है। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। ग्राम में नरेंद्र डहरिया का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया।
इस दौरान कसडोल विधायक शकुंतला साहू, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडे, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, जिला उपाध्यक्ष अजय विमल, विधानसभा अध्यक्ष कसडोल किरण यादव, कांग्रेस कार्यकर्ता सूरज कुमार बघेल, युवा कांग्रेस नेता अश्विनी महिलांगे, भीखम राजपूत, उमेश रात्रे, देवा बंजारे, घनश्याम पटेल, मोहित यादव, रामप्रसाद डहरिया, हेतराम वर्मा, अमर कोसले, दीपक महिलांगे, गुनदास बंजारे मौजूद थे। नरेंद्र डहरिया