Home छत्तीसगढ़ पैरा आर्म रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हर्ष ने जीता सिल्वर….भिलाई लौटने पर...

पैरा आर्म रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हर्ष ने जीता सिल्वर….भिलाई लौटने पर लोगों ने किया स्वागत, फिर खुली जीप में रोड शो

11

भिलाई के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्ष खोडियार ने पैरा आर्म रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर भिलाई के साथ देश का नाम रोशन किया है। मेडल लेकर भिलाई लौटने पर गुजराती समाज और भिलाई के लोगों ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में उसका भव्य स्वागत किया। इसके बाद खुली जीप में बैठाकर उसका रोड शो निकाला गया।

हर्ष ने इस दौरान भास्कर को बताया कि पहली बार उन्होंने पैरा आर्म रेसलिंग के वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता को लेकर जितना उनके अंदर उत्साह था, उतना ही वो नर्सव भी था। कजाकिस्तान में हुई इस प्रतियोगिता में उसके सामने काफी अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी थे। उसने हिम्मत नहीं हारी और सिल्वर मेडल हासिल किया है।

हर्ष का कहना है कि जल्द ही पैरा आर्म रेसलिंग ओलिंपिक गेम्स में भी शामिल हो जाएगा। उसका सपना है कि वो न सिर्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीते बल्कि ओलिंपिक में भी भारत के लिए स्वर्ण जीतकर लाए।

भीख मांगने वाले दिव्यागों को दिया संदेश

हर्ष ने उन दिव्यांगों के लिए मोटिवेशनल मैसेज दिया जो अपने आपको हीन और बेसहारा समझकर भीख मांगने के लिए सड़कों पर उतर जाते हैं। हर्ष ने कहा कि अगर ईश्वर ने उनसे कुछ लिया है तो उन्हें दूसरों से कुछ बेहतर दिया भी है। इसलिए अपने अंदर की क्षमता को पहचानों और उसे निखारो। इससे आप न सिर्फ सबल हो पाओगे, बल्कि देश का भी नाम रोशन करोगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here