Home छत्तीसगढ़ CGPSC-2022 रिजल्ट, टॉप-10 में 6 बेटियां….रायगढ़ की सारिका मित्तल बनी टॉपर; दूसरे...

CGPSC-2022 रिजल्ट, टॉप-10 में 6 बेटियां….रायगढ़ की सारिका मित्तल बनी टॉपर; दूसरे पर शुभम देव, श्रेयांश पतेरिया रहे तीसरे नंबर पर

83

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने बुधवार रात राज्य सेवा (PCS) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। खास बात यह है कि टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं।

इनके अलावा DSP पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है। CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in और यहां नीचे भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here