छत्तीसगढ़ में किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें अब 10 सितंबर तक बस्तर नहीं आएगी। रेलवे के कोत्तावालसा-कोरापुट सेक्शन के बीच सुरक्षा के लिहाज से आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। इसलिए इन ट्रेनों को आज 7 सितंबर से रद्द कर दिया गया। ऐसे में 4 दिनों तक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। रेलवे ने आदेश जारी किया है। हालांकि, मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी।
रेलवे के अफसरों ने बताया कि, वाल्टेयर डिवीजन अंतर्गत कोत्तावालसा-कोरापुट सेक्शन में गोरापुर-अरकू-शिमिलिगुडा स्टेशनों के बीच सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य किए जाने हैं। इसलिए विशाखापट्टनम से आज छूटने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये दोनों ट्रेनें 10 सितंबर तक जगदलपुर और इससे आगे किरंदुल तक नहीं आएगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
मालगाड़ी की आवाजाही बरकरार
आधुनिकीकरण के काम के चलते रेलवे ने यात्री ट्रेनों को बंद करने का निर्णय ले लिया है, लेकिन मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। रोजाना किरंदुल-बचेली से विशाखापट्टनम तक आयरन ओर की ढुलाई करने करीब 30 से ज्यादा मालगाड़ियों की आवाजाही होती है। यदि इन मालगाड़ियों को रोका जाएगा तो रेलवे और NMDC को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। इसलिए रेलवे ने सिर्फ यात्री ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगाया है।