रायपुर में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक सीएम हाउस में हो रही है जिसमें कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन शामिल हैं। मीटिंग में विधानसभा चुनाव के साथ ही प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 35 से ज्यादा सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए। इन नामों पर और पैनल वाली सीटों पर भी बैठक में मंथन किया जा रहा है। एक-एक नाम तय कर सभी नामों की लिस्ट लेकर माकन दिल्ली जाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और सदस्य एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा मौजूद हैं।
कल या परसो आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जो लिस्ट अजय माकन दिल्ली जाएंगे उस पर हाईकमान की अंतिम मुहर के बाद लिस्ट एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 21 नामों की घोषणा की गई थी, संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में 35 से 41 नामों का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले 6 या 7 सितम्बर तक नाम जारी होने की बात कही जा रही थी लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नहीं होने की वजह से सूची अटकी हुई थी और आज प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश में अंतिम चर्चा के बाद सीधे लिस्ट हाईकमान के पास ही जाएगी।