Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, दो कनिष्ठ अभियंताओं...

कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, दो कनिष्ठ अभियंताओं को शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

98

कलेक्टर राहुल देव ने जिले में लगातार अघोषित बिजली कटौती की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और निर्बाध एवं सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जनदर्शन और काॅल सेंटर में विद्युत से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि कहीं भी विद्युत कटौती से शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल वहां कर्मचारियों को भेजकर निराकरण कराएं। उन्होने ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में तत्काल बदलने और नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।            कलेक्टर ने विद्युत विभाग के दो कनिष्ठ अभियंताओं को कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता और काॅल सेंटर में लंबित प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लेने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिकायत लेकर लोग जनदर्शन में अपनी आवेदन प्रस्तुत कर रहे है। विभागीय अधिकारी इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्य करें। जिले से नागरिकों को विद्युत से संबंधित समस्या नहीं होना चाहिए। उन्होने बिजली बिल हाफ योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के बारे में भी जानकारी ली और अधिक से अधिक योजना के लाभ दिलाने की बात कहीं। कलेक्टर ने लम्बे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की सूची बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here