अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 110 कॉलेजों में अभी भी 13 हजार 560 सीटें खाली हैं। जबकि उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार 10 सितंबर तक प्रवेश होना है। 10 सितंबर को रविवार है, ऐसे में शनिवार को कॉलेजों ने देर रात तक प्रवेश के लिए छात्रों को मैसेज और फोन करते रहे, पर छात्रों का रिस्पांस नहीं मिला। वहीं प्रवेश के लिए रविवार को भी कॉलेज खुले रहेंगे, ताकि छात्रों को प्रवेश दिया जा सके। इधर प्रवेश के चक्कर में जिन छात्रों का एडमिशन हो चुका है, उनकी भी पढ़ाई शुरू नहीं हुई, क्योंकि सभी कॉलेज ने शिक्षकों को प्रवेश के लिए ड्यूटी में लगा रखा है।
उच्च शिक्षा विभाग के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 14 अगस्त क प्रवेश होना था। प्रवेश की तिथि खत्म होने के बाद भी प्रदेश की 6 यूनिवर्सिटी की 2 लाख 9 हजार 571 सीटों में से 1 लाख 24 हजार 953 छात्रों ने प्रवेश लिया था। वहीं 84 हजार 618 सीटें खाली रह गई थीं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए लगातार कॉलेजों द्वारा मांग की जा रही थी। कॉलेजों की मांग पर उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश सभी यूनिवर्सिटी से खाली सीटों की जानकारी मांगी थी।
इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश की तारीख बढ़ा दी थी। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार 31 अगस्त तक प्राचार्य की अनुमति से छात्रों को प्रवेश दिया जाना था। वहीं 1 से 10 सितंबर तक कुलपति के विशेष परमिशन से प्रवेश देना है। अब प्रवेश की अंतिम ितथि 10 सितंबर है। प्रवेश के लिए एक दिन शेष बचा है। ऐसे में रविवार को भी कॉलेज छात्रों को प्रवेश देने कॉलेज खोलेंगे। गौरतलब है कि सत्र 2022-23 में 20 सितंबर और सत्र 2021-22 में 30 सितंबर तक प्रवेश हुआ था।
शनिवार को ही प्रवेश की अंतिम तिथि बताकर कॉलेज द्वारा आवेदन किए छात्रों को फोन और मैसेज करते रहें। कॉलेज फोन करके छात्रों से दस्तावेज मांगते रहे, फीस जमा करने के लिए समय भी दे रहे थे। ये भी कह रहे थे कि वे फीस किश्त जमा कर सकते हैं। प्रवेश नहीं लेने की वजह भी पूछी । कई कॉलेज तो छात्रों के अभिभावकों से बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए जोर लगाते रहे। शनिवार को रिस्पांस नहीं मिलने से रविवार को भी कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया है।