छत्तीसगढ़ के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में रविवार को एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। राज्य योग आयोग के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक साथ 2000 से अधिक लोगों ने सेतुबंध आसन का प्रदर्शन किया। जिसकी खूबसूरत तस्वीर ड्रोन कैमरे में भी रिकॉर्ड की गई। इस ग्रुप योगाभ्यास इवेंट में सेतुबंध आसन के साथ-साथ प्राणायाम और ध्यान की प्रैक्टिस भी की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया में अपने योग के लिए फेमस IG रतनलाल डांगी भी मौजूद थे। जो अक्सर योग करते हुए यूथ को हेल्थ के लिए मोटिवेट करते हैं।
इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ योग आयोग ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया था। जिसे लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ जब तक करेगा योग, तब तक रहेगा निरोग। उन्होंने कहा ये सेतुबंध आसन मन और शरीर को ब्रिज की तहत जोड़ता है।
इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने रिकार्ड बनने की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग को प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया है।
योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता में रखी है। जिसके चलते योग आयोग को बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई। राज्य में आज 50 नियमित रूप से चलने वाले निशुल्क योगा अभ्यास केंद्र शुरू किए गए हैं। आज गांव-गांव तक योग का प्रचार हो रहा है।