Home छत्तीसगढ़ मेटल स्टोर्स-किराना दुकान से ब्लैक में LPG:बिलासपुर में गैस रिफलिंग का अवैध...

मेटल स्टोर्स-किराना दुकान से ब्लैक में LPG:बिलासपुर में गैस रिफलिंग का अवैध कारोबार….खाद्य विभाग ने छापा मार जब्त किए 57 सिलेंडर

4

बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार बेखौफ चल रहा है। यहां मेटल स्टोर्स, किराना दुकान में गैस रिफिलिंग कर ब्लैक में सिलेंडर बेचे जा रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद अब जाकर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की है। इस दौरान मेटल स्टोर्स व मकान में रखे 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया है।

दरअसल, घरेलू गैस सिलेंडर से पांच-पांच लीटर वाले गैस सिलेंडर और व्यवसायिक सिलेंडर में भर कर अधिक दामों में बेचने का खेल पुराना है। शहर के सिरगिट्‌टी, सरकंडा, चांटीडीह, तालापारा, तिलक नगर, गोलबाजार, करबला सहित शहर के बाहरी इलाकों में भी घरेलू गैस सिलेंडर को पलटी कर ब्लैक में बेचने का अवैध कारोबार चल रहा है।

होटल और गुमटियों में घरेलू गैस सिलेंडर
शहर के ज्यादातर होटल और गुमटियों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। जबकि, ऐसे व्यवसायिक उपयोग के लिए अलग से गैस सिलेंडर दिया जाता है, जिसकी कीमत भी तय है। लेकिन, व्यवसायिक सिलेंडर महंगा होने के कारण व्यापारी घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं।

खाद्य विभाग ने मारा छापा, 57 गैस सिलेंडर जब्त
लगातार शिकायतों के बाद मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने तिफरा के दो जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान हिमांशु मेटल स्टोर से 28 छोटे और उसके भाई के यहां से 29 बड़े अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए है। गैस सिलेंडर के साथ बड़ी मात्रा में गैस रिफलिंग के उपकरण भी जब्त किए गए हैं। खाद्य विभाग ने मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here