Home छत्तीसगढ़ ‘प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का वोटर्स पर नहीं होगा असर’….सिंहदेव बोले- नरेंद्र...

‘प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का वोटर्स पर नहीं होगा असर’….सिंहदेव बोले- नरेंद्र मोदी CG के मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ें, तब फर्क पड़ सकता है

34

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि उनके आने से चुनाव में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। पीएम नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ में काम नहीं करना है। विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे। हां अगर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ेंगे, तब कुछ फर्क पड़ सकता है।

अंबिकापुर में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि चुनाव के समय केंद्रीय नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। इससे मतदाताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल जरूर बढ़ता है। जहां तक वोटर्स की बात है, तो वो सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग करता है।

उन्होंने कहा कि बाहर से टॉप लीडर्स आते हैं, तो एक उत्साह बनता है। कांग्रेस के भी टॉप लीडर्स के आने का सिलसिला भी पिछले 2 महीने से चल रहा है। प्रियंका जी दो बार आकर जा चुकी हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जी आकर जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आने वाले हैं।

सिंहदेव ने कहा कि नेताओं का सतत दौरा और कार्यक्रम चलता रहता है खासकर चुनाव से पहले। वही क्रम अब भाजपा में चल रहा है। बाहर से नेता आएंगे और चले जाएंगे। मतदाता के लिए मुख्य मुद्दा होता है कि स्थानीय क्या है? लोग स्थानीय विकल्प देखते हैं कि यहां कांग्रेस है, भाजपा है या और कोई अन्य दल है। मतदाता सोचता है कि हमारा भविष्य ज्यादा सुरक्षित किसके हाथ में है। सबसे ज्यादा उम्मीद किससे है।

नरेंद्र मोदी सीएम का चुनाव लड़ेंगे, तो फर्क पड़ सकता है

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को छत्तीसगढ़ में काम नहीं करना है। 5 साल हो गए, वे एकाध बार आकर चले गए। मतदाता जानता है कि यह प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं है। नरेंद्र मोदी यहां आकर चीफ मिनिस्टर का चुनाव लड़ेंगे, तो फर्क पड़ सकता है। पीएम अगर ये बोलें कि अब मैं छत्तीसगढ़ में चीफ मिनिस्टर का काम करूंगा, तो लोग सोचेंगे कि मोदी जी अगर भाजपा से मुख्यमंत्री बनेंगे, तो हम वोट दें कि न दें। वो प्रधानमंत्री हैं, दिल्ली का काम प्रदेश पर विशेष कोई प्रभाव नहीं डालता है।

बिना कारण नहीं कटेगा टिकट

कांग्रेस विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि बिना कारण किसी का टिकट नहीं कटेगा, चाहे वह मंत्री हो, संसदीय सचिव हो या फिर विधायक हो। 5 साल पहले जनता ने उन्हें चुना है। कोई कारण होगा, तभी टिकट कटेगा, इसलिए समीक्षा की जा रही है, नहीं तो पिछले सभी 71 विधायकों को टिकट दे दिया जाता। सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस को टिकट घोषणा करने की जल्दी नहीं है। क्यों जल्दी हो?

उन्होंने कहा कि जो 5 साल से फील्ड में काम नहीं कर रहा है, वह चुनाव लड़ने के लायक नहीं है। ऐसे लोगों को ही टिकट मिलेगा, जो लोगों से जुड़े हुए हैं। एक माह में चुनाव नहीं लड़ सकते। भाजपा में नए नाम आ रहे हैं, इसलिए उन्हें जल्दी हो सकती है। हमें कोई जल्दी नहीं है।

परिवर्तन भाजपाइयों के मन का हो

भाजपा के परिवर्तन यात्रा को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि परिवर्तन भाजपाइयों के मन का हो जाए, तो अच्छा है। एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा राहुल जी कर रहे हैं, दूसरी तरफ इनकी यात्रा है। इसलिए इनके मन का परिवर्तन होना अच्छा है।

मितानिनों ने बांधी राखी

हर साल की तरह इस साल भी मितानिनों ने बुधवार को डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। सैकड़ों की संख्या में मितानिन बहनों ने डिप्टी सीएम को रखी बांधी। सिंहदेव ने इस वर्ष रक्षाबंधन में विलंब होने के लिए मितानिन बहनों से माफी मांगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रायगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। यहां वे भाजपा की विशाल सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की आमसभा को लेकर भाजपाइयों के मन में उत्साह है।

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की ये खबर भी पढ़ें…

प्रधानमंत्री मोदी का आज रायगढ़ दौरा:9 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास; राष्ट्र को समर्पित करेंगे 6350 करोड़ रु की रेल परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वो रायगढ़ जिले में 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी करीब 4 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर में कोड़ताराई एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। यहीं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here