Home छत्तीसगढ़ सुकमा एनकाउंटर के खिलाफ आंदोलन….उफनते नदी-नाले पार कर ताड़मेटला जा रहे ग्रामीण,...

सुकमा एनकाउंटर के खिलाफ आंदोलन….उफनते नदी-नाले पार कर ताड़मेटला जा रहे ग्रामीण, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को बताया फर्जी; सर्व आदिवासी समाज का भी समर्थन

21

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले ने तूल पकड़ लिया है। सर्व आदिवासी समाज ने भी अब इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। जल्द ही 7 से 8 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाकर टीम को गांव भेजने की बात कही है। वहीं आस-पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण ताड़मेटला पहुंच रहे हैं। जंगल के रास्ते, उफनते बरसाती नाले को तैरकर पार करते ग्रामीणों का एक वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस ने 5 सितंबर को ताड़मेटला के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने का दावा किया था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर करने का दावा किया था। उनकी पहचान एक-एक लाख रुपए के इनामी मिलिशिया सदस्य रवा देवा और सोढ़ी कोसा के रूप में की थी।

गांव वालों ने मारे गए नक्सलियों को बताया निर्दोष

उधर, गांव वाले दोनों मृतकों को निर्दोष बता रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि जिन्हें पुलिस ने मारा है वे नक्सली नहीं थे, बल्कि गांव के ही ग्रामीण थे। बाजार में दुकान लगाते थे। दोनों मृतकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विशाल आंदोलन करने का बिगुल फूंक दिया है।

बरसाती नाला पार करते आया वीडियो

सैकड़ों ग्रामीणों का तैरकर बरसाती नाला पार करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे हाथों में सामान लेकर नाला पार कर रहे हैं। भारी संख्या में अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण धीरे-धीरे ताड़मेटला गांव में इकट्ठा हो रहे। सड़कों पर पुलिस का पहरा है, इसलिए गांव वाले जंगल के रास्तों का सहारा लेकर आंदोलन स्थल तक जा रहे हैं।

अरविंद नेताम बोले- लड़ेंगे लड़ाई

सर्व आदिवासी समाज ने भी मुठभेड़ को फर्जी बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि, हमें जानकारी मिली है कि पुलिस ने गांव के ही 2 युवकों को उठाया और उन्हें जंगल लेकर गए। जहां उन्हें गोली मार दी गई। मुठभेड़ की बात फर्जी है। उन्होंने कहा कि, इस मामले को लेकर एक सप्ताह के अंदर 7 से 8 सदस्यों की जांच कमेटी बनाकर गांव भेजा जाएगा। ये हमारी लड़ाई है, इसे हम खुद लड़ेंगे।

बेला भाटिया ने भी लगाए आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता और वकील बेला भाटिया भी 2-3 दिन पहले ग्रामीणों से मिलने जा रहीं थीं। लेकिन, बीच रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। जिसके बाद बेला ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें वे कह रहीं थीं कि, मैं जगरगुंडा के रास्ते ताड़मेटला जा रही थी। पुलिस ने जगरगुंडा में घुसने नहीं दिया। पहले ही रोक दिया गया। सुकमा SP ने सुरक्षा का हवाला दिया और कहा कि आगे रास्ते में IED प्लांट है।

रिश्तेदारों के घर से लौट रहे ग्रामीणों को पकड़कर मारा गया

बेला ने कहा कि, मुझे जानकारी मिली है कि गांव के 2 ग्रामीण जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए थे, लौटते समय 4 सितंबर को उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था। उनकी बाइक को भी कहीं छिपा दिए थे। जिसके बाद 5 सितंबर को उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद उनके शवों का भी जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेला भाटिया ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे मिली थी। इसलिए मैं भी गांव वालों से बातचीत करने और थाने में शिकायत करने गांव जा रही थी।

ग्रामीणों ने शव जलाते जारी किया था वीडियो

एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि जो चिता जल रही है वह उन दो युवकों की है जिसे पुलिस ने नक्सली बताकर मारा था। जहां चिता जल रही वहां पुलिस जवानों के मौजूद होने का दावा भी वीडियो में किया गया है।

पूर्व MLA ने भी लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप

सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा से पूर्व MLA मनीष कुंजाम ने भी पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है। एक दिन पहले उन्होंने भी बयान जारी किया था। मनीष ने कहा था कि, पुलिस ने जिन दो लोगों को नक्सली बताकर मारा है वे लोग ग्रामीण थे। उनके पास आधार कार्ड भी है। बाजार में दुकान लगाते थे। दोनों मृतक ग्रामीण थे। पुलिस ने उन्हें गांव से उठाकर ले गई और जंगल में ले जाकर गोली मार दी।

बस्तर IG बोले- दोनों थे मिलिशिया कैडर के नक्सली

IG सुंदरराज पी ने कहा कि 5 सितंबर को सुकमा जिले के ताड़मेटला के जंगल में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। उनकी पहचान मिलिशिया कैडर रवा देवा और सोढ़ी कोसा के रूप में हुई थी। इन दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। ये दोनों नक्सली ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा, शिक्षादूत कवासी सुक्का और गांव पालीगुड़ा में अपने परिजनों से मिलकर वापस आ रहे मजदूर कोरसा कोसा की हत्या में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here