Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आज से G20 समिट….FWG की चौथी बैठक शुरू, आमंत्रित देशों...

छत्तीसगढ़ में आज से G20 समिट….FWG की चौथी बैठक शुरू, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि शामिल

5

रायपुर में G-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक आज से शुरू हो गई है। इस बैठक में G-20 सदस्य, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मीटिंग FWG में हुई चर्चाओं और भविष्य के कार्य क्षेत्रों का पता लगाने के लिए हो रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक जनभागीदारी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा। जिसमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, G-20 जागरूकता कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता और नारा-लेखन प्रतियोगिता पर पैनल चर्चा शामिल होगी।

आर्थिक मुद्दों के नीति मार्गदर्शन पर चर्चा

बैठक की अध्यक्षता मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना कर रही हैं। केंद्रीय वित्त विभाग में पदस्थ सैम बेकेट और यूके की मुख्य आर्थिक सलाहकार एचएम ट्रेजरी भी शामिल रहेंगे। ​FWG नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों के नीति मार्गदर्शन पर चर्चा की सुविधा देता है।

नंदनवन जूलॉजिकल गार्डन का दौरा प्रस्तावित

G-20 समिट के दौरान प्रतिनिधियों को नंदनवन जूलॉजिकल गार्डन का दौरा भी कराया जाएगा। ‘रात्रि भोज पर संवाद’ और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ के अनूठे पारंपरिक व्यंजनों और संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here