Home छत्तीसगढ़ आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद की भर्ती के लिए आवेदन 25 सितम्बर तक...

आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद की भर्ती के लिए आवेदन 25 सितम्बर तक आमंत्रित

31

मिशन संचालक नीति आयोग अंतर्गत वर्ष 2023-24 में जिले के गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखंड में स्वास्थय, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश और बुनियादी जैसे कार्याे को बढ़ावा दिया जायेगा। इसके लिए आकांक्षी ब्लॉक फेलो के लिए 02 पदों पर भर्ती किया जायेगा। इनमें गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखण्ड में 1-1 पद शामिल है। इस पद के लिए  उम्मीदवारों को छत्तीगसढ़ के स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार 25 सितम्बर शाम 5:30 बजे तक शैक्षणिक योग्यता अनुसार निर्धारित प्रपत्र में जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध लिंक का अवलोकन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले ऑनलाईन आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत गरियाबंद के जिला समन्वयक श्री योगेश साहू के मोबाईल नंबर +91-93993-44426 से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here