22 सितंबर जिला से महज 10 किलोमीर दूर ग्राम पंचायत तरवपुर आश्रित ग्राम बैहाकापा का हैं, ट्रांसफार्मर बुस खराब हो जाने कारण विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है,जिससे गाँव मे पेयजल आपूर्ति के समस्या उत्पन्न हो गई है। पेयजल अधिक दूरी से लाने को विवशता हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत 20=25 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है? जिसके सुध लेने विभाग कोई कर्मचारी नही आये है। ग्रामीणों ने आने वाले मंगलवार तक ट्रांसफार्मर नही बना तो फास्टरपुर मेन रोड में चक्काजाम की चेतावनी दिए है! जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
-इस संबंध में जेई आयुष सूर्यवंशी ने बताया की जानकारी मिली आज सुधरवा देते हैं। काफी ग्रामीण लोग वहा के कनेक्शन नहीं करवाए और सभी लोग यूज कर रहे जिसके कारण लोड होने के कारण समस्या हो रही है।