Home छत्तीसगढ़ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासड़ी में

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासड़ी में

4

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मोहला ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित ग्राम वासड़ी के (साप्ताहिक बाजार) में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदान जागरूकता नारों तथा मतदान संदेशों के माध्यम से व विकास खंड मोहला में स्व.श्री लाल शाह शासकीय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व, शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्री हेमंत ठाकुर (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) CEO जनपद मोहला डॉ.कंचना वाल्दे, श्री राजेंद्र देवांगन  BEO मोहला, जनपद कार्यालय मोहला से श्री मदन ऊइके जनपद एवं ग्राम पंचायत टीम, पशु चिकित्सा अधिकारी मोहला श्री मुकेश खरे, महाविद्यालय से रीना गोटे मैडम एवं टीम व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here