छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। कांग्रेस और भाजपा चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गई है और लगातार राज्य का दौरा भी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बीच छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर लगातार हमला कर रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में ‘सत्ता परिवर्तन’ होगा। नित्यानंद राय ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों को धोखा दिया जा रहा है और महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।
छत्तीसगढ़ में बदलाव आएगा…
छत्तीसगढ़ में बदलाव आने का दावा करने वाले राय ने कहा, ‘किसानों को धोखा दिया जा रहा है। यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और विकास सिर्फ मोदी सरकार के पैसे से हो रहा है। बता दें कि राय सोमवार सुबह चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ पहुंचे है और वह रायपुर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
राज्य में भाजपा के योगदान की बात करते हुए राय ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने सौभाग्य योजना, जन धन योजना, मातृ वंदना योजना और उज्ज्वला गैस कनेक्शन जैसी योजनाएं शुरू की हैं, जिन्होंने देश में लोगों के जीवन को आसान बनाया है और जरूरतमंदों के लिए एक समर्थन के रूप में काम किया है।’
इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को 2203 रुपये एमएसपी (न्यूनतम बिक्री मूल्य) प्रदान कर रही है, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार केवल 600 रुपये प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल किसानों को लूट रहे हैं। जिस तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू किया जा रहा है, इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी छत्तीसगढ़ पहुंचने पर राय ने कांग्रेस नेता पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि राहुल गांधी को देश की चिंता नहीं है और वह अक्सर ऐसी बातें कहते हैं जो आमतौर पर देश के खिलाफ होती हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) महिला सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक है लेकिन इसमें भी कांग्रेस की मंशा में खोट है।