Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट किस दिन होगी जारी? ओम...

छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट किस दिन होगी जारी? ओम माथुर ने दी यह जानकारी

153

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3 अक्टूबर को बस्तर (Bastar) का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के प्रवास को देखते हुए बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और बीजेपी (BJP) प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Bastar) ने बस्तर पहुंचकर प्रस्तावित लालबाग सभा स्थल का निरीक्षण किया. बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों संग बैठक की.

मीडिया से बातचीत के दौरान ओम माथुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी पूरी हो चुकी है और 90 विधानसभा सीटों में से लगभग 80 सीटों की सूची तैयार कर ली गई है जिसमें बस्तर के बाकि 10 प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं. 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास से पहले प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है. ओम माथुर ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय कमेटी सूची जारी करने की तारीख तय करेगी.

पार्टी की व्यस्तता के कारण नहीं जारी हुई लिस्ट
ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 80 विधानसभा सीटों की लगभग सूची तैयार कर ली है, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में जारी कर दी गई थी, और बाकि बचे सीटों पर के लिए जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी. ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी सिस्टम से चलती है इसलिए केंद्रीय कमेटी के निर्णय के बाद ही प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर और पार्टी के व्यस्त कार्यक्रमों के चलते प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने में देरी हो रही है.

जनता ने कांग्रेस की धोखाधड़ी को देखा है- ओम माथुर 
वहीं कांग्रेस के इस चुनाव में जीत के दावे को लेकर और 75 के पार सीट लाने के दावे पर ओम माथुर ने तंज कसते हुए कहा कि 5 साल के कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के नाम पर यहां की जनता के साथ धोखाधड़ी किया गया है ,ऐसे में यहां की जनता समझ गई है कि कांग्रेस के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव कैसे जीतें और जिताऊ कैंडिडेट कौन होगा, उस पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here