Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, इन नई योजनाओं की करेंगे...

छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, इन नई योजनाओं की करेंगे शुरूआत

14

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेताओं के छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है. 21 दिन में दूसरी बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है. 28 सितंबर यानी गुरुवार को मल्लिकार्जुन खरगे का बलौदा बाजार जिले में बड़ी सभा है. इस दौरान कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को हजारों करोड़ों रुपये की सौगात देने वाली है. इस दौरान राज्य के 24 लाख से अधिक किसानों को किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त भी जारी की जाएगी.

दरअसल, बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा में गुरुवार को कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे 12 बजे बलौदा बाजार जिले के लिए रवाना होंगे और इस दौरान राज्य सरकार के कई योजनाओं के अंतर्गत लाखों हितग्राहियों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस दौरान कांग्रेस सरकार एक नई योजना की शुरुआत भी करने वाली है.

निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ

राज्य सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं और श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपये के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा. इनमें 176 करोड़ रुपये के 150 कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इसके साथ सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी होगा. इस योजना के अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे और 60 साल की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन पर्यंत हर महीने 1,500 रुपये की पेंशन सहायता दी जाएगी.

24 लाख किसानों को 1,895 करोड़ रुपये जारी होगा

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसे मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में ट्रांसफर की जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना में ट्रांसफर की जाने वाली राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रुपये हो जाएगी. इसके अलावा 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपये प्रोत्साहक राशि भी दी जाएगी.

इन योजनाओं के तहत जारी होगी हितग्राहियों को करोड़ो रुपये

सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपये का वितरण किया जाएगा. इनमें छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2,881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 हितग्राहियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि का वितरण किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here