Home राष्ट्रीय ATM कार्ड, स्पेशल FD समेत 7 बदलाव अक्टूबर से हो रहे लागू,...

ATM कार्ड, स्पेशल FD समेत 7 बदलाव अक्टूबर से हो रहे लागू, बिगड़ेगा बजट या पटरी पर आएगी गाड़ी? जानिए

25

सितंबर का महीना खत्म होने वाला है. चार दिनों बाद अक्टूबर महीना शुरू होने वाला है. 1 अक्टूबर से पैसो से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. अक्टूबर में टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) नियम, एसबीआई समेत कई बैकों की स्पेशल एफडी डेडलाइन, नए डेबिट कार्ड नियम जैसे कई बदलाव हो रहे हैं आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन-कौन से नियमों में बदलाव होंगे.

नया TCS नियम
अगर आप अगर विदेश छुट्टियां मनाने जा रहे हैं या पढ़ने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत के तहत टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) की नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होंगी. आसान भाषा में समझें तो 1 अक्टूबर से विदेश यात्रा, विदेशी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर टीसीएस के नए नियम लागू होंगे. हालांकि, टीसीएस के नियम एक सीमा से ज्यादा खर्च पर ही लागू होंगे.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड में नेटवर्क चुनने की आजादी
ग्राहक अक्टूबर महीने से अपनी पसंद के मुताबिक यह तय कर सकेंगे कि उन्हें रुपे कार्ड (RuPay Card) लेना है या फिर वीजा (Visa) या मास्टर कार्ड (Master Card). आरबीआई ने यह प्रस्ताव किया है कि कार्ड जारी करने वाले बैंकों और नॉन-बैंकिंग इकाइयों को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना चाहिए.

SBI WeCare स्कीम की डेडलाइन
वरिष्ठ नागरिक अब 1 अक्टूबर 2023 से एसबीआई के वीकेयर स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे, क्योंकि निवेश की तारीख 30 सितंबर 2023 है.

आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव एफडी की डेडलाइन
अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने ज्यादा रिटर्न देने वाली अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत महोत्सव एफडी (Amrit Mahotsav FD) में निवेश करने की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले ये समय सीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. अब बैंक ने इस स्कीम में निवेश की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी डेडलाइन
पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने ज्यादा ब्याज दर देने वाली स्पेशल एफडी स्कीम- Ind Super 400 और Ind Supreme 300 Days की समय सीमा 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी है.

LIC रिवाइवल कैंपेन
अगर आपकी एलआईसी (LIC) की पॉलिसी लैप्स हो गई है, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने लैप्‍स पॉलिसी को दोबारा चालू करने का मौका अपने ग्राहकों को देने के लिए स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन (LIC Special Revival Campaign) शुरू की है. 1 सितंबर से शुरू हुई यह स्‍कीम 31 अक्‍टूबर, 2023 तक चलेगी.

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डीमैट अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख को 3 महीने के लिए यानी 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले नॉमिनी ऐड करने की लास्ट डेट 30 सितंबर थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here