Home राष्ट्रीय ये 5 शेयर आपको बनाएंगे धनवान! दिग्‍गज ब्रोकरेज की राय-चाहिए मोटा मुनाफा...

ये 5 शेयर आपको बनाएंगे धनवान! दिग्‍गज ब्रोकरेज की राय-चाहिए मोटा मुनाफा तो पैसा लगाने से न चूकें

6

रियल्टी शेयरों ने कई वर्षों साल 2023 में दौड़ लगाई है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (Nifty Realty Index) साल 2023 में अब तक 32.10 फीसदी चढ़ चुका है. इस अवधि में बेंचमार्क निफ्टी में सिर्फ 7.29 फीसदी की तेजी आई है. आने वाले समय में भी रियल्‍टी शेयरों के निवेशकों को मुनाफा देने की अच्‍छी-खासी उम्‍मीद है.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) भी रियल्‍टी सेक्‍टर के पांच शेयरों पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि इन स्‍टॉक्‍स से अगले एक साल में निवेशकों को करीब 22% तक मुनाफा मिल सकता है.

मोतीलाल ओसवाल ने गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एक साल में यह शेयर 22 फीसदी का उछाल ले सकता है. शुक्रवार को एनएसई पर यह शेयर 1.16 फीसदी के उछाल के साथ 1,555 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 1,915 रुपये तय किया है.

मैक्रोटक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर में पैसा लगाने की सलाह भी मोतीलाल ओसवाल ने दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर आने वाले समय में 850 रुपये तक जा सकता है. आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को यह शेयर एनएसई पर 795.10 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.

मोतीलाल ओसवाल की टॉप-5 रियल्‍टी शेयरों की लिस्‍ट में शोभा लिमिटेड (Shobha Ltd) तीसरे नंबर पर है. ब्रोकरेज ने इस शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 750 रुपये तय किया है. शुक्रवार को शोभा लिमिटेड का शेयर एनएसई पर करीब चार फीसदी की तेजी के साथ 701.10 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ.

प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects) पर भी ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल बुलिश है. ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. इस रियल्‍टी शेयर का टार्गेट प्राइस 705 रुपये तय किया है. शुक्रवार को प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर हल्‍की तेजी के साथ 603 रुपये पर बंद हुए. इस तरह ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 16.72% की तेजी आने की उम्मीद है.

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) को भी मोतीलाल ओसवाल ने Buy रेटिंग दी है. ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को एक फीसदी लुढ़ककर 567.90 रुपये के स्‍तर पर बंद हुए थे. मोतीलाल ओसवाल ने इस स्‍टॉक का टार्गेट प्राइस 720 रुपये तय किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here