Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर के लोगों को देंगे बड़ी सौगात,...

पीएम मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर के लोगों को देंगे बड़ी सौगात, दौरे को लेकर बीजेपी ने किया ये दावा

15

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर लालबाग मैदान में दो मंच तैयार किया जा रहा है. इनमें से एक मंच से भारत सरकार के उपक्रमों का लोकार्पण कर बस्तर वासियों को समर्पित करेंगे, जबकि दूसरे मंच से विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रही है. बीजेपी पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ पहुंचेगी. एक घंटे के कार्यक्रम में पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे लालबाग मैदान पहुंचेंगे और यहां के दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

बस्तर के लालबाग मैदान से पीएम मोदी सरकारी मंच से ‘अमृत भारत योजना’ के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे, इसके बाद डिमरापाल में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे. बाद में पीएम मोदी नगरनार में हजारों करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार एनएमडीसी स्टील प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भारत सरकार के नए कार्यों का भूमि पूजन और और विभिन्न योजनाओं के तहत बनकर तैयार उपक्रमों का लोकार्पण किया जाएगा. दरअसल, सरकार ने अमृत भारत योजना में जगदलपुर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है, लंबे समय से बस्तरवासियो की मांग रही है कि जगदलपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाए. इस रेलवे स्टेशन को हाईटेक स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री भूमि पूजन करेंगे.

पीएम के सभा में 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा
बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को लेकर बस्तर वासियों में काफी उत्साह है. बीजेपी पदाधिकारियों ने बस्तर संभाग के सभी सात जिलों समेत पूरे प्रदेश से लाखों लोगों के पहुंचने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होने के लिए लोगों को घर-घर जाकर न्योता दे रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के सभा में इस बार ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सभा को लेकर यहां की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुक है.

3 अक्टूबर को पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास को लेकर शनिवार (30 सितंबर) से ही एसपीजी की टीम बस्तर पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे के तहत, वह 3 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 11 बजे विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे और यहां लगभग 1 घंटे तक समय गुजारने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर अब तक पीएमओ ऑफिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है. हालांकि पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here