आज जैजैपुर विधानसभा के ग्राम ओडेकेरा मे सर्व समाज सभा समाजवादी पार्टी की रखी गयी थी जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश व समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी माननीय दिलीप वर्मा जी थे बृजेश चौरसिया के अध्यक्षता में यह मीटिंग संपन्न हुई जिसमें रायगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष व रायगढ से प्रत्याशी नजीर अहमद जी शक्ति जिला के जिला अध्यक्ष छबिलाल साहू जी पामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं भावी प्रत्याशी मुकेश लहरे जी व जैजैपुर विधान सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता केशव कर्ष संतोष आदित्य आकाश चन्द्रा बालाराम जमादार विजय सिदार मनोज यादव पिद्दू चन्द्रा गनपत सिदार सुरेश आदित्य सुनील गुप्ता व पुष्पेन्द्र सिदार पुजारी सिदार सुफल दास महन्त पदम आदित्य व गांव के सैकडो के तदाद मे लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओं और जन मानस का जैजैपुर विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश गुप्ता ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करके क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा आज जयपुर विधानसभा में व्याप्त खराब सडक बिजली पावर कट पानी और भ्रष्टाचार जैसे सभी मुद्दों से निजात दिलाने की बात कही