छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP)ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अगस्त में जारी की. इसके बाद दूसरी लिस्ट भी जारी होने की संभावना है, लेकिन इससे पहले पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए है. गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में संभावित दावेदारों की वायरल लिस्ट पर जमकर हंगामा हुआ है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि क्षेत्रीय नेताओं को छोड़कर पैराशूट लैंडिंग कराई जा रही है.
दरअसल, गुरुवार दोपहर आरंग विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ बीजेपी कार्यालय में नारेबाजी करती रही. कार्यकर्ताओं की मांग है आरंग में क्षेत्रीय नेताओं को टिकट मिलना चाहिए. ये बवाल कई घंटे चला, लेकिन पार्टी के उच्च स्तरीय नेताओं ने इस मामले पर चुप्पी साधी रखी, लेकिन ये सिर्फ एक विधानसभा की बात नहीं है. धरसिंवा विधानसभा में भी अभिनेता से नेता बने अनुज शर्मा का विरोध हो रहा है. लोगों ने अनुज शर्मा का पुतला भी फूंक दिया. कार्यकर्ताओं की नाराजगी ने पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की संभावित दावेदारों की वायरल लिस्ट पर बवाल शुरू हो गया है. आरंग में एक महीने पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले खुशवंत साहेब को टिकट मिलने की चर्चा से कार्यकर्ता नाराज है।
और कहां नाराजगी है?
वायरल हुई संभावित लिस्ट
बता दें की हाल ही में वायरल हुई संभावित लिस्ट में आरंग विधानसभा से खुशवंत साहेब को टिकट देने की चर्चा तेज हुई. इसके कारण बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. क्योंकि खुशवंत साहेब ने एक महीने पहले ही पार्टी ज्वाइन की है. अब टिकट देने की चर्चा हो रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मेहनत कर रहे नेताओं को छोड़कर दूसरे को टिकट देने की चर्चा हो रही है. गलत प्रत्याशी का चयन हो रहा है. पैराशूट लैंडिंग नहीं होने देंगे. स्थानीय नेताओं को टिकट मिलना चाहिए.
कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पांच साल बर्बाद नहीं होना चाहिए. जिनको देखा नहीं उनका टिकट देंगे तो हारना तय है. जो जितने वाला है उसको टिकट मिलना चाहिए. वो ( खुशवंत साहेब) चार दिन पहले आए हैं. उनको टिकट देना गलत है. हालाकिं कार्यकर्ताओं ने आखिर में ये भी कहा कि अगर क्षेत्रीय को टिकट नहीं मिला तो भी पार्टी के लिए काम करेंगे. गौरतलब है कि अगस्त महीने में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. ये वो सीटें है जहां बीजेपी लंबे अरसे से हार का सामना कर रही है.
वहीं केंद्रीय चुनाव समिति ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर बैठक में मंथन कर लिया है, लेकिन लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है. इसी बीच संभावित प्रत्याशियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. हालाकिं वायरल लिस्ट पर पार्टी के मीडिया इंचार्ज अमित चिमनानी ने कहा कि पार्टी की आधिकारिक सूची अभी जारी नहीं हुई है.