छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. कभी भी प्रदेश में चुनावी तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) के नेता लागातार प्रदेश का दौरा कर रहें है. इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शुक्रवार (आज) को छ्त्तीसगढ़ के दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका गांधी कांकेर (Kanker) में नागरिक निकाय और पंचायती राज महासम्मेलन’ में शामिल होंगी. प्रियंका गांधी इस सम्मेल को संबोधित भी करेंगी.
प्रियंका गांधी करेंगी महासम्मेलन को संबोधित
प्रियंका गांधी के दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधीशुक्रवार को चुनावी राज्य के कांकेर जिले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम ‘नागरिक निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन’ में शामिल होंगी. प्रियंका गांधी का ये दौरा इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि प्रदेश में नगर-निगमों और पंचायतों में कांग्रेस ने दबदबा बनाया हुआ है. इस महासम्मेलन की सभा को संबोधित करेंगी और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगी.
सीएम भूपेश बघेल भी होंगे महासम्मेलन में शामिल
कांकेर एक नक्सली इलाका माना जाता है. इसलिए यहां महासम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल कहा कि कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सुरक्षा की सारी तैयारी कर ली गई है. बता दें कांकेर में आयोजित होने वाले इस ‘नागरिक निकाय और पंचायती राज महासम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस महासम्मेलन में एक पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे.
ये पुस्तिका आदिवासी समाज के जन-जीवन पर आधारित है. इस पुस्तिका का नाम पुरखती कागजात और सामाजिक ताना-बाना है. बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे. यहां विधानसभा की 90 सीटे हैं.