Home छत्तीसगढ़ ‘विष’ बनेगा ‘अमृत’ ….48 मौतों से शुरू हुई योजना की रूपरेखा ने...

‘विष’ बनेगा ‘अमृत’ ….48 मौतों से शुरू हुई योजना की रूपरेखा ने अब जाकर लिया मूर्तरूप, सुपेबेड़ा में 9 गांव के 2074 घरों तक पहुंचेगा फिल्टर पानी

34

किडनी की बीमारी से जूझ रहे जिले के सुपेबेड़ा में तेल नदी का साफ पानी लोगों तक पहुंचाने के लिए सामूहिक जल प्रदाय योजना बनाई गई थी. जिसका काम आखिरकार शनिवार को शुरू हो ही गया. ग्राम सरपंच चंद्रकला मसरा, पंच पूरित राम नायक समेत ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में पीएचई विभाग के ईई पंकज जैन ने 8 करोड़ 45 लाख की लागत से बनने वाली समूह जल प्रदाय योजना का काम शुरू करवाया. पहले दिन 10 लाख लीटर पानी स्टोरेज करने वाले 21 मीटर ऊंची पानी टंकी की नींव के खनन का काम हुआ. जल जीवन मिशन के तहत जिले की ये पहली ऐसी स्कीम है, जंहा एक साथ कई गांव को शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here