छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 64 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. वहीं बस्तर संभाग के 12 सीटों में प्रथम चरण में होने वाले मतदान की तारीख के ऐलान होने के बाद सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. इस बार कुछ सीटों में बीजेपी ने 4 प्रत्याशियों को दोबारा मौका दिया है, जिसमें नारायणपुर से पूर्व मंत्री केदार कश्यप, कोंडागाँव से पूर्व मंत्री लता उसेंडी, अंतागढ़ से पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी और बीजापुर से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को दोबारा टिकट दिया गया है. इसके अलावा पहली बार टिकट मिलने वालों में चित्रकोट विधानसभा से विनायक गोयल, भानुप्रतापपुर से गौतम उइके , केशकाल से पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टीकाम, जगदलपुर से किरण देव और सुकमा से सोयम मुका को और दंतेवाड़ा से चेतराम अटामि को टिकट दिया गया है.
चार पूर्व मंत्रियों को दोबारा मिला मौका
बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में सबसे मजबूत सीट और एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर विधानसभा है. इस सीट में बीजेपी के उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट थी, ऐसे में भाजपा ने जगदलपुर के पूर्व महापौर रहे किरण देव को अपना प्रत्याशी बनाया है. किरण देव बीजेपी संगठन में अपनी काफी मजबूत पकड़ रखते हैं. इस वजह से पिछले कुछ दिनों से ही लगातार उनका नाम सामने आ रहा था और आखिरकार किरण देव को ही जगदलपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले चित्रकोट विधानसभा में विनायक गोयल को टिकट दिया गया है. विनायक गोयल सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. चित्रकोट में भाजपा ने नये चेहरे को मौका दिया है और उनकी क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ होने के चलते उन्हें टिकट देना माना जा रहा है.
इसके अलावा एक बार फिर से नारायणपुर सीट से पूर्व मंत्री केदार कश्यप को टिकट दिया गया है. केदार कश्यप पिछले दो बार से इस विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन 2018 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और वही एक बार फिर से उन्हें टिकट दिया गया है. यही हाल कोंडागांव विधानसभा का है जहां पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रही लता उसेंडी को दोबारा टिकट दिया गया है. इसके अलावा बीजापुर से मंत्री महेश गागड़ा को भी टिकट दिया गया है. वही अंतागढ़ से भी एक बार फिर से भाजपा शासन काल में मंत्री रहे और पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी को भी भाजपा ने दोबारा मौका दिया है. विक्रम उसेंडी ने भी उन्हें टिकट मिलने से भाजपा के नेताओं का धन्यवाद दिया है और इस सीट से अपनी जीत का दावा किया है. इन सभी प्रत्याशियों ने चुनाव में अपने-अपने जीत का दावा किया है. इन प्रत्याशियों का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस ने अपने 5 साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है. सरकार की विफलता को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार बस्तर संभाग की जनता पूरे 12 विधानसभा सीटों में भाजपा के ही प्रत्याशियों को वोट देगी और चुनाव जीताएगी.
जगदलपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवारों की थी लंबी लिस्ट
वहीं जगदलपुर विधानसभा के प्रत्याशी किरण देव ने कहा कि बस्तर संभाग का एक सामान्य सीट होने की वजह से यहां भाजपा के उम्मीदवारों की काफी लंबी लिस्ट थी. ऐसे में भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि वे जरूर भाजपा के भरोसे पर खड़ा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट मिलने से भाजपा के किसी भी उम्मीदवारों में नाराज की नहीं है, सब मिलकर काम करेंगे और भाजपा को जगदलपुर विधानसभा सीट के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के सीटों में चुनाव जीताकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाएंगे.