केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा आने वाले दिनों में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रशासन अब हरकत में आ गया है. चौक – चौराहों पर लगे नेताओं के पोस्टर निकल जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग की बात करें तो केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस के बाद तत्काल प्रशासनिक अमला शहर में घूम-घूम कर गाली-चौराहा या मुख्य मार्गों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर निकालने में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान
दरअसल केंद्रीय सूचना आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर भारत के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें से छत्तीसगढ़ का भी नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे. जिसमें 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के संवेदनशील व अति संवेदनशील विधानसभा जैसे नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में पहले चरण यानी 7 नवंबर को मतदान करने का फैसला लिया है, वहीं शहरी क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होगा.
सार्वजनिक जगहों से निकल जा रहे हैं पोस्टर
इधर केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के बाद छत्तीसगढ़ के सभी इलाकों के चौक-चौराहों में लगे या सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर उतारने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रशासन युद्ध स्तर पर अलग-अलग इलाकों में जाकर राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर उतार रही हैं. वही दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में लगे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के पोस्टर उतारे जा रहे हैं. इसके साथ ही दुर्ग पुलिस भी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके और निष्पक्ष तरीके से करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
आदर्श आचार संहिता लागू
दरअसल केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उन राज्यों में आदर्श आचार संहिता व धारा 144 लागू हो गया है. आदर्श आचार संहिता लगते ही जिन इलाकों में विधानसभा चुनाव है उन इलाकों से राजनीतिक दलों के नेताओं के पोस्टर सार्वजनिक जगह व सरकारी जगहों से हटाया जाता है. इसी क्रम में दुर्ग जिला प्रशासन प्रशासनिक जगह व सरकारी विभागों में लगे राजनीतिक पार्टियों के फोटो व पोस्टर निकलना शुरू कर चुके हैं.