छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) चुनाव प्रचार में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को गिना रहे हैं. वहीं विपक्षी बीजेपी (BJP) उनके कामकाज में कमियां गिना रही है. लेकिन सीएम बघेल के काम और योजनाओं का वास्तविक मूल्यांकन राज्य की जनता करेगी जिन्हें नवंबर में मतदान करना है. चुनाव में अभी एक महीने बाकी हैं और एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर इसी को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें जानने की कोशिश की गई है कि छत्तीसगढ़ की जनता सीएम बघेल के काम से कितनी संतुष्ट है.
ओपिनियन पोल में सवाल पूछा गया कि उन्हें सीएम का कामकाज कैसा लगा? इसमें तीन कैटिगरी बनाई गई- बहुत संतुष्ट, संतुष्ट और असंतुष्ट. सबसे ज्यादा लोगों ने बहुत संतुष्ट कैटिगरी में वोट डाला. सर्वे में शामिल 44 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे सीएम बघेल के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 33 फीसदी ने कहा कि वे संतुष्ट हैं. 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे काम से असंतुष्ट हैं. वहीं एक प्रतिशत लोगों ने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया.
सीएम का कामकाज कैसा?
बहुत संतुष्ट-44 फीसदी
संतुष्ट-33 फीसदी
असंतुष्ट-22 फीसदी
पता नहीं-1 फीसदी
दो चरणों में छत्तीसगढ़ में मतदान
छत्तीसगढ़ में नवंबर में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे जबकि नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 40 है जिनमें पुरुष मतदाता 1 करोड़ 2 8 लाख 20 हजार हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 410 है. राज्य में पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 है.
(Disclaimer: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है)