छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 सीटों के लिए 13 अक्टूबर से नामांक शुरू हो जाएगा. अगले महीने 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी (BJP)ने इन सभी 20 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस (Congress)ने अबतक अपने पत्ते नहीं खोले है. इसलिए कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली (Delhi) में होने वाली है.
इसी बैठक के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद पहले चरण के 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए जा सकते हैं. दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दिल्ली रवाना हो रहे हैं. वो दिल्ली में गुरुवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक के बाद गुरुवार रात तक पहली लिस्ट जारी होने का अनुमान है. वहीं बीजेपी ने पंडरिया छोड़कर सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. बची हुई एक सीट पर आज ही नाम जारी होने का अनुमान है.
पहले चरण की 20 सीटों में से 19 पर कांग्रेस का कब्जा
पहले चरण की 20 सीटों में बीजेपी की बेहतर परफॉर्मेस की कोशिश में होगी. क्योंकि इन सीटों में कांग्रेस का कब्जा है. केवल राजनांदगांव में बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधायक हैं. बाकी सभी 19 सीट कांग्रेस के कब्जे में हैं. बस्तर संभाग की 12 सीटें और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की आठ सीटों में पहले चरण में चुनाव होंगे. ये सीटें कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती भी है. क्योंकि इसमें से 19 सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं. इनमें से किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है. क्योंकि चर्चा ये है की कांग्रेस पार्टी कई विधायकों का पत्ता काटने वाली है.
बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
इस लिहाज से पहले चरण की 20 सीटों पर प्रत्याशी चयन कांग्रेस के लिए आसान नहीं होने वाला है. वहीं इन सीटों पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इधर कांग्रेस पार्टी में भी बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. कांग्रेस के तीन मंत्रियों मंत्री कवासी लखमा, मोहन मरकाम और मोहम्मद अकबर की सीट पर पहले चरण में ही मतदान होना है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज फिर से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
इसकी चर्चा जमकर हो रही है. हालांकि ये कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा. बता दें कि कांग्रेस जल्द ही पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती है.