Home छत्तीसगढ़ रमन सिंह के खिलाफ उतारे जाने पर आई कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन...

रमन सिंह के खिलाफ उतारे जाने पर आई कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?

7

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में जिसने सबका ध्यान खींचा है वह है राजनांदगांव (Rajnandgaon) सीट, जहां से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन (Girish Dewangan) को उम्मीदवार बनाया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां से बीजेपी ने पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) को टिकट दिया है. ऐसे में गिरीश देवांगन को यहां बड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं. टिकट मिलने की घोषणा के बाद गिरीश देवांगन की प्रतिक्रिया आई है.

उधर, गिरीश देवांगन ने कहा, “मैं तो पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी के सिपाही को जो निर्देश हाईकमान ने दिया है और हमारे नेताओं ने मुझपर जो विश्वास किया है उसके आधार पर मैं राजनांदगांव का चुनाव लड़ने जा रहा हूं और हम जीतेंगे.” राजनांदगांव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण सीट है. दरअसल, राजनांदगांव जिले में कुल चार विधानसभा सीटें हैं- इनमें डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी और राजनंदगांव हैं. इनमें से तीन पर कांग्रेस का कब्जा है और केवल एक सीट बीजेपी के पास है. सीएम बघेल ने दावा किया है कि बीजेपी राजनांदगांव में इस बार खाता नहीं खोल पाएगी यानी एक तरह से दावा कर रही है कि रमन सिंह चुनाव हार जाएंगे.

सीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक के नाम
उधर, कांग्रेस के प्रत्याशियों की बात करें तो इसने पहली सूची में 30 नाम जारी किए हैं. इसने ज्यादातर पुराने लोगों को मौका दिया है जबकि कुछ सीटों पर मौजूदा विधायकों के नाम काटे गए हैं. पहली सूची में 22 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया गया है. इस सूची में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी मंत्रियों को स्थान दिया गया है. पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी चुनाव मैदान में उतारा है.

यहां से चुनाव लड़ेंगे सीएम
पहली सूची की 30 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. अन्य 13 सामान्य सीटों में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां बीजेपी के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं. वहीं, डिप्टी सीएम सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here