Home छत्तीसगढ़ CG में ओडिशा से पाउच में शराब की तस्करी, आबकारी विभाग ने...

CG में ओडिशा से पाउच में शराब की तस्करी, आबकारी विभाग ने तस्कर को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

13

आबकारी विभाग ने शातिर तरीके से हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने ओडिशा से पाउच में शराब की तस्करी करते हुए तस्कर को दबोचा है. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, सुपेबेड़ा निवासी संतोष सोनवानी पिता लालधार सोनवानी को आबकारी की टीम ने ओडिशा सीमा को जोड़ने वाली ठीरली गूड़ा मार्ग पर बिना नंबर प्लेट वाली होंडा साइन पर आते हुए रोका. इस दौरान जांच जांच में प्लास्टिक बोरी में शराब का पाउच मिला. आबकारी उप निरक्षक नागेश राज श्रीवास्तव ने बताया कि ओडिशा में तैयार होने वाला महुवा का कच्ची शराब था, जो 200 एम एल भर्ती पाउच में भरा हुआ था. 30 लीटर शराब और उपयोग में लाए जाने वाले दुपहिया वाहन को जब्त कर आबकारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(1) क,34(2),36 तथा 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध किया. कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here