“नवरात्रि पर्व के अवसर पर लोरमी की बेटियो को मिला माता का आशीर्वाद ,,शासकीय महाविद्यालय कोतरी के बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नीलिमा यादव, मनीषा कश्यप एवं ललिता कश्यप ने उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में रायपुर से आयोजित राज्य स्तरीय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया तथा असम गौहाटी में आयोजित होनेवाले नेशनल लेवल महिला टेबल टेनिस खेलने के लिए चयनित हुई हैं, जिसके लिए समस्त छात्र छात्राओं में तथा लोरमी वाशियों में हर्ष हैं ।