Home छत्तीसगढ़ चुनाव मोड में प्रशासन, 62 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, अब...

चुनाव मोड में प्रशासन, 62 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, अब तक इतना कैश हुआ जब्त

44

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी है. चुनाव किसी तरह प्रभावित न हो इसके लिए प्रशासन हर गतिविधियों पर  अपनी निगरानी बनाए हुए है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निगरानी दलों ने राज्य के विभिन्न स्थानों से पांच करोड़ 57 लाख रुपए की नकदी समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

5 करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त
निगरानी दलों ने राज्य के विभिन्न स्थानों से पांच करोड़ 57 लाख रुपए की नकदी समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सघन जांच के दौरान इस महीने की 16 तारीख तक ये जब्ती की गई है.उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रहा है.

16 अक्टूबर तक पांच करोड़ 57 लाख 18 हजार 352 रुपए की राशि समेत वस्तुएं बरामद की गई हैं. इसमें 85 लाख दो हजार 655 रूपए से अधिक की नकद राशि शामिल है.

62 लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त
अधिकारियों ने बताया कि निगरानी के दौरान अब तक 11 हजार 851 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 37 लाख 57 हजार 549 रूपए है. साथ ही 1,838 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध रूप से अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत दो करोड़ तीन लाख 563 रूपए है, जब्त की हैं. इसके अतिरिक्त एक करोड़ 70 लाख रुपए कीमत के 63 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किए गए हैं.

दो चरणों में होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नौ अक्टूबर को तारीखों की घोषणा की गई थी. इसके साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई. राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. प्रथम चरण में सात नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को शेष 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here